Google ads

हाईटेक होगा बाबा महाकाल मंदिर

 उज्जैन: उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के विस्तारीकरण का काम कई चरणों में हो रहा है और यहां कई तरह के विकास कार्य भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब बाबा महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। आने वाले समय में हाईटेक होने जा रहा है बाबा महाकाल का अन्न क्षेत्र। अन्न क्षेत्र की रसोई में करीब 3 करोड़ की लगात से खाना पकाने के लिए हाईटेक मशीने लगाई जाएंगी। अन्नक्षेत्र भवन को भी इस तरीके से डिजाइन किया है कि इसमें दो फ्लोर होंगे। पहले और दूसरे दोनों पर तकरीबन 6000 हजार से अधिक भक्त एक साथ बैठकर अन्न प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। वहीं बाद में इसका और विस्तार किया जाएगा।

महाकाल मंदिर

आने वाले समय में अन्न क्षेत्र की रसोई में शिर्डी और तिरुपति मंदिर से भी ज्यादा ऑटोमैटिक हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी। मशीन का ऑर्डर होने के बाद सरफेस पार्किंग के पास बन रहे नए अन्नक्षेत्र में मशीन स्टॉल कर दी जाएंगी। इससे एक दिन में 1 लाख से अधिक भक्तों का भोजन मशीन से बनाया जा सकेगा। खास बात तो ये है कि महाकाल मंदिर का आधुनिक किचन पूरी तरह से सीएनजी पर चलेगा और ऑटोमोडेड रहेगा। खाना बनाने के लिए टाइमर भी सेट कर सकेंगे।




यहां ऑटोमैटिक चपाती मशीनें होंगी, कोल्ड स्टोरेज होगा, डिश वॉश भी इसमें रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन में रोज करीब 1 लाख से अधिक लोग भोजन कर लें, इतना भोजन तैयार होगा। बाबा महाकाल के मंदिर में शिर्डी के साईं मंदिर की तर्ज पर भोजनशाला बनेगी। महाकाल लोक के सामने नई भोजनशाला का निर्माण चल रहा है। जिसके काम को 4 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments